In Pics: नए साल पर गोवर्धन महाराज के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, भजन-कीर्तन के साथ लगाया छप्पन भोग, देखें- तस्वीरें
गोवर्धन महाराज में इस दौरान भक्तों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया. लोगों ने फूल बसरा कर और भोग लगाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचे थे.
ब्रज की देहरी कहे जाने वाले शहर हाथरस से गिर्राज मित्र मंडल के श्रद्धालु पहुंचे और गोवर्धन महाराज का फूल बंगला सजाकर छप्पन भोग लगाए. श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज पर तोप से फूलों की बरसात की.
गोवर्धन धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने 7 कोस यानी कि 21 किलोमीटर की संकीर्तन करते हुए पैदल परिक्रमा की. पैदल परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते हुए नजर आए. साजो संगीत के साथ भक्तिमय भजन गाए जा रहे थे और भक्त श्रद्धालु धूम रहे थे.
गोवर्धन महाराज की 21 किलो मीटर की परिक्रमा पैदल चलकर पूरी की नया साल सभी के लिए शुभ और मांगमय हो इसकी प्रार्थना की.
हाथरस से आए गिर्राज मित्र मंडल के भक्तों ने गोवर्धन महाराज को पोशाक भी अर्पण की, इस दौरान चारों से राधे राधे की गूंज सुनाई दे रही थी. चलो रे मन श्री वृंदावन धाम, चलो रे मन श्री गोवर्धन धाम जैसे भजनों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
नए साल के अवसर पर श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे है और सभी की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी पूजा अर्चना की जा रही है. ब्रज की देहरी के नाम से प्रसिद्ध हाथरस शहर से बड़ी संख्या श्रद्धालु एक साथ गोवर्धन धाम पहुंचे और 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर फूलों की बरसात करते हुए छप्पन भोग लगाया गया.