खुशी-खुशी कटेगा बुढ़ापा, बस जीवनभर इस एक चीज का कभी न छोड़े साथ
ABPLIVE | 20 Sep 2023 12:20 PM (IST)
1
इंसान के लिए उत्साह सबसे महत्वपूर्ण है, जिसमें उत्साह है वह बुढ़ापे में भी जवान की तरह रहेगा. हर पल खुशियां उसका इंतजार करेंगी.
2
काम करने के लिए किसी से प्रेरण मिलने का इंतजार न करें. कर्म से ही प्रेरणा का जन्म होता है.
3
मन में ठान लें तो कोई भी हमें क्रोधी, लालची और अहंकारी नहीं बना सकता. खुद पर नियंत्रण रखने से हर परेशानी चुटकी में हल हो जाती है.
4
मन का संतोष स्वर्ग की प्राप्ति से भी बढ़कर है. संतोष ही सबसे बड़ा सुख है.
5
कमजोर लोगों को बीमारी और नकारात्मक विचार वाले व्यक्ति को परेशानियां बहुत जल्दी पकड़ लेती है.