धन की रक्षा कैसे करनी चाहिए, किन लोगों को हाथ से निकल जाती है लक्ष्मी
धन लक्ष्मी को स्थाई रूप से घर में विराजमान कराना चाहते हैं तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरुरतमंदों में दान दें. दान देने से धन की कमी नहीं धन की रक्षा होती है, वृद्धि होती है.
जिस परिवार में आए दिन क्लेश होते हैं. हर छोटी-छोटी बातों पर बहस होना, बड़े-बुजुर्गों का अनादर करना, महिलाओं की इज्जत न करना ये वो काम है जो मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं. इससे लक्ष्मी जी की कृपा नहीं मिलती.
जिन लोगों के घर रात के समय जूठे बर्तन रखे होते हैं वहां बरकत नहीं होती है. धन खर्च बढ़ने लगता है. इसका ध्यान रखें और रसोई को साफ रखें.
जो लोग स्वंय को स्वच्छ नहीं करते, रोजाना नहाते नहीं, गंदे कपड़े पहनते हैं उनपर देवी लक्ष्मी कभी अपना आशीर्वाद नहीं लुटाती हैं. सुबह-शाम जहां झाड़ू नहीं लगती वहां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.
शुक्रवार के दिन कई चीजों का दान करना शुभ होता है लेकिन शक्कर को दान करना वर्जित हैं. इससे दरिद्रता पैर पसारने लगती है.
शाम के समय किसी को नमक का दान नहीं करना चाहिए. इससे घर की बरकत चली जाती है. सूर्यास्त के बाद नमक का लेन-देन लक्ष्मी जी को पसंद नहीं है.