Mole Astrology: चेहरे के तिल देते हैं इन बातों की जानकारी, जानें अलग-अलग हिस्सों पर होने का क्या है मतलब
गाल में तिल: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार गाल के बीचों बीच तिल होने वाले व्यक्तियों का स्वभाव भावुक होता है और ये जल्दी बुरा भी मान जाते हैं. ये किस्तम के धनी होते हैं. ऐसे लोग बहुत आकर्षक भी होते हैं.
नाक पर तिल: जिस व्यक्ति के नाक पर तिल होता वो धनवान बनते हैं और ऐसे लोग घूमने-फिरने का शौक रखते हैं.
होंठ के ऊपर: जिन लोगों के होंठ के ऊपर बाईं तरफ तिल होता है वो उदार व्यक्तित्व होते हैं और ऐसे लोग घर-परिवार के लिए भी शुभ साबित होते हैं.
कान में तिल: जिन लोगों के दाएं कान में तिल होता है वो लोग कम उम्र में ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं.
माथे पर तिल: किसी व्यक्ति के माथे पर या आंखों के बीचों-बीच माथे पर तिल होना उसके धनवान व्यक्तित्व को दर्शाता है. ऐसे लोगों के पास धन कमी नहीं होती. स्वाभाव की बात करें ये लोग खुद में ही रहना पसंद करते हैं और घूमने-फिरने का भी शौक रखते हैं.
बाएं गाल पर तिल: जिनके बाएं गाल पर तिल होता है उन लोगों का गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है और आर्थिक परेशानी भी नहीं रहती है.
ठोड़ी पर तिल: अगर किसी स्त्री की ठोड़ी पर तिल होता है वह सीमित रहना पसंद करती है.