Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी का व्रत पारण आज सुबह नहीं इस समय किया जाएगा, जानें मुहूर्त और विधि
साल की आखिरी एकादशी यानी मोक्षदा एकादशी का व्रत दो दिन है. जिन लोगों ने 22 दिसंबर को व्रत रखा है वह 23 दिसंबर 2023 को दोपहर 01.31 मिनट से दोपहर 03.51 मिनट के बीच किया जाएगा.
शास्त्रों के अनुसार वैसे तो एकादशी का व्रत पारण सूर्योदय के बाद सुबह के समय ही किया जाता है लेकिन इस बार ये व्रत दोपहर में खोला जाएगा. 23 दिसंबर को हरि वासर समाप्त होने का समय दोपहर 12.59 मिनट है.
23 दिसंबर को वैष्णव संप्रदाय वाले मोक्षदा एकादशी का व्रत करेंगे. जिन लोगों ने इस दिन व्रत रखा है वह 24 दिसंबर 2023 को सुबह 06.33 मिनट से सुबह 08.52 मिनट के बीच व्रत पारण करें.
23 दिसंबर को वैष्णव संप्रदाय वाले मोक्षदा एकादशी का व्रत करेंगे. जिन लोगों ने इस दिन व्रत रखा है वह 24 दिसंबर 2023 को सुबह 06.33 मिनट से सुबह 08.52 मिनट के बीच व्रत पारण करें.
एकादशी व्रत खोलने से पहले विधि अनुसार पूजा करें, ब्राह्मण को भोजन कराएं, दान दें और फिर शुभ मुहूर्त में लहसुन-प्याज से युक्त भोजन न करें. जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें द्वादशी तिथि पर चावल जरुर खाने चाहिए. मान्यता है इससे कोयुनि में जन्म नहीं होता.