Mars-Venus Yuti 2022: मंगल-शुक्र की युति से बन रहा है राजयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
मंगल के वृषभ राशि में वक्री अवस्था में गोचर से राज योग बना है, जो 5 दिसंबर तक रहेगा. मंगल वृष राशि में 13 मार्च 2023 तक संचरण करेंगे. उसके बाद मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
मंगल के वृषभ राशि में गोचर के दौरान बने राजयोग से इन राशियों की किस्मत खुलेगी. यह राजयोग इन राशियों के लिए 5 दिसंबर तक लाभकारी रहेगा.
कर्क राशि: ज्योतिष के मुताबिक, आपके पंचम भाव में शुक्र और 11वें भाव में मंगल हैं. इन दोनों के भाव आपके लिए बेहद शुभ है. इससे शुभ फल मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि: नौकरीपेशा और व्यापारियों दोनों की तरक्की होगी. साथ ही धन लाभ के भी नए रास्ते खुलेंगे.
वृषभ राशि: शुक्र ग्रह आपके लग्न और सप्तम भाव में हैं. इस दौरान विवाह के योग बनें हैं. पराक्रम में वृद्धि होगी. सुख-सुविधाओं पर खर्च बढेगा. नए काम शुरू होने के योग हैं.
धनु राशि: 6वें भाव में मंगल और 12वें भाव में शुक्र संचरण कर रहें हैं. इससे भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. शत्रु पराजित होगा. रुका हुआ काम पूरा होगा.