March 2024 Festivals: 1 दिन बाद शुरू होने वाला है मार्च का महीना, जानें इस माह में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार
जल्द ही मार्च का महीना शुरू होने वाला है. मार्च का महीना बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में पड़ने वाले त्योहार इस माह को और ज्यादा खास बनाते हैं. आइये जानते हैं मार्च में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों के बारे में.
मार्च के महीने के शुरुआत में ही महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन शिव भक्त शिव जी की आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं. शिवरात्रि फाल्गुन माह के चतुदर्शी तिथि को मनाई जाती है. साल 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी.
वहीं रामजान की शुरुआत 10 या 11 मार्च से हो जाएगी. इसकी सही डेट का पता लगाना चांद के निकलने पर निर्भर करता है. वैसे इस बात को कयास लगाएं जा रहे हैं कि रमजान 11 मार्च से शुरु होंगे जो 9 अप्रैल तक चलेंगे.
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि मार्च में कौन-सा त्योहार मनाया जाता है. होली का पर्व अक्सर फरवरी या मार्च के महीने में पड़ता है. इस साल 24 मार्च को होलिका दहन या छोटी होली का पर्व मनाया जाएगा. ये दिन फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन पड़ता है.
साल 2024 में 25 मार्च, सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा. 25 मार्च को रंग खेलने वाली होली पड़ेगी.