Mangalwar Upay: मंगलवार को आटे का दीपक से करें ये उपाय, हनुमान जी होंगे प्रसन्न, कोसों दूर रहेगी परेशानी
मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करने से कुंडली में मंगल दोष खत्म होता है. साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. रक्त संबंधी समस्या नहीं होती.
मंगलवार के दिन आटे के बने चौमुखी दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बड़ के पत्ते पर रखकर जलाएं. ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें फिर इसे बजरंबली के मंदिर में रखें. ये उपाय 11 मंगलवार करें. इससे शनि शांत होते हैं.
कोई असाध्य रोग ने घेर रखा है. शारीरिक कष्ट से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने एक पात्र में जल रखकर हनुमान बाहुक का पाठ करें. इस उपाय को लगातार 21 दिनों तक करें. इससे रोगी को राहत मिलती है.
मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्त्रोत का पाठ करना विशेष फलदाई रहता है. इसके प्रताप से कर्ज की परेशानी जल्द खत्म होती है. आर्थिक संपन्नता आती है. अनावश्यक खर्चे कम होते हैं.
शत्रुओं पर विजय पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें. 11 बार बजरंग बाण का पाठ करें. ये पाठ सिर्फ पुरुष ही करें. इससे विरोधी बाधा नहीं बनते है.