Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन जरुर करें हनुमान जी की ये अचूक उपाय, जीवन बनेगा खुशहाल
मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की आराधना की जाती है. लेकिन आप आर्थिक परेशान झेल रहे हैं तो मंगलवार के दिन ये अचूक उपाय आपको इससे निजात दिला सकते हैं.
अगर आप पैसे की किल्लत से परेशान हैं तो 7 मंगलवार तक लगातार हनुमान मंदिर जरुर जाएं और हनुमान जी को गुलाब फूलों की माला चढ़ाएं.
आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए हर मंगलवार 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान चालीसा का पाठ आपको मुश्किलों से बाहर निकाल सकता है. साथ ही आर्थिक तंगी की समस्या को भी हल करता है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी को 11 पत्ते पीपल के अर्पित करें. अगर आप उन पीपल के पत्तों पर कुमकुम से जय श्री राम लिख कर अर्पित करते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा लाभदायक है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के प्रिय मंत्र का जाप जरुर करें, ऐसा करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं. हनुमान जी का प्रिय मंत्र है- ''मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥''