Mangalwar Upay: मंगलवार पर कल कर लें ये 5 काम, बजरंगबली विघ्न, बाधा और संकट कर देंगे दूर
अगर आपके काम में हमेशा अड़चन आती है और कार्य पूरा नहीं हो पाता, तो इसके लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली के सामने एक घी का दीपक जलाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं. साथ ही भगवान को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि महिलाएं बजरंगबली को चोला न चढ़ाएं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के बाद गरीब व जरूरतमंदों में गुड़, लड्डू, मूंगफली, शहद, मसूर की दाल आदि का दान करें. मंगलवार को किए इस कार्य से भी जीवन में चल रही समस्त परेशानियां दूर होती है.
धन-दौलत को लेकर हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है तो आप मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या फिर केला खिलाएं. यदि आस पास बंदर न हो तो ये चीजें किसी गरीब को दान कर दें. इस काम से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और धन से जुड़ी सारी परेशानी दूर हो जाएगी. इस उपाय को कम से कम 11 मंगलवार तक लगातार करें.
मंगलवार को शाम के समय नीम के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीप जलाकर किसी हनुमान मंदिर में रखें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, इस उपाय से भी विघ्न, बाधा और समस्त संकट दूर होते हैं.
शत्रुओं के षड्यंत्र से जीवन कष्टमय हो गया है तो इसके लिए संकट मोचन का यह उपाय बहुत काम आएगा. आप मंगलवार के दिन कम से कम 11 बार बजरंग बाण का पाठ करें. ऐसा आप कम से कम 21 मंगलवार तक जरूर करें. लेकिन यह उपाय केवल पुरुष ही करें, क्योंकि शास्त्रों में महिलाओं का बजरंग बाण पाठ करना निषेध बताया गया है.
मंगलवार के दिन आटे के 5 दीपक बरगद वृक्ष के पत्ते पर रख लें. फिर सभी दीपों को किसी हनुमान मंदिर जाकर जलाएं. इस उपाय से भी बजरंगबली आपकी सारी मुराद पूरी करेंगे.