Mangalwaar Ka Daan: मंगलवार को इन चीजों का दान करेगा आपकी सभी समस्याओं का समाधान, नोट करें
मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ माना गया है. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए और मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए इन चीजों का दान करना शुभ माना गया है.
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े में लाल फल सेब, अनार रखें, लाल मसूर की दाल, लाल मिर्च, गेंहू, गुड़ का दान करें.
मंगलवार के दिन इन सभी चीजों का दान करने से आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है.
अगर लंब समय से आपका प्रमोशन रुका हुआ है या सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही तो आप लड्डू के दान से हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी के प्रिय बेसन के लड्डू और बूंदी के लड्डू का दान करना चाहिए.
मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी के पत्तों की माला चढ़ानी चाहिए. तुलसी हनुमान जी को चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है. तुलसी में लक्ष्मी जी का वास होता है. इसीलिए अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी अर्पित करते हैं तो आपके जीवन में पैसे की तंगी नहीं होती.