Birthday Special: महल से भी सुंदर दिखता है ‘केजीएफ’ फेम यश का घर, यहां देखिए एक्टर के आलीशान हाउस की एक झलक
यश का नाम आज साउथ के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
अक्सर एक्टर अपने लग्जरी होम की इनसाइड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. ये एक्टर का लिविंग रूम है. जहां ब्लू सोफे लगे हैं.
ये यश के घर की छत है. जहां पर क्लासी और एलीगेंट लुक देने के लिए वुडन फ्लोरिंग की गई है. छत से शहर का भी सुंदर नजारा दिखता है.
यश का घर सिर्फ महंगे फर्नीचर से ही डेकोरेटिड नहीं है बल्कि यहां पर सनलाइट आने का भी खासा ध्यान रखा गया है.
घर की बालकनी की बात करें तो यहां पर फ्रेश एयर के लिए कई पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं. जहां एक्टर के दोनों बच्चे कई बार खेलते नजर आते हैं.
घर के अंदर भी कई इनडोर प्लांट्स लगाए गए हैं. बता दें कि यश सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक फैमिली मैन भी हैं.
ये तस्वीर यश ने क्रिसमस पर फैंस के साथ शेयर की थी. जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पोज देते नजर आए थे.