Mangal Gochar: मकर संक्रांति से पहले इन 4 राशियों की होगी चांदी ही चांदी, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन
Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को रक्त, साहस और भूमि का कारक ग्रह माना गया है. जिन जातकों की कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी होती है. वे साहसी और निडर होते हैं और हर काम में सफलता प्राप्त करते हैं.
पंचांग के मुताबिक, 13 जनवरी 2023 को मंगल वृषभ राशि में गोचर करने जा रहें हैं. वृषभ राशि में मंगल गोचर का असर कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है. इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और लोगों को धन लाभ होगा. आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियां को.
कर्क राशि: कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. घर-परिवार की सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी.
तुला राशि: किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आर्थिक मजबूत होगी. दूर-दराज के लोगों से संपर्क होगा. जिससे आपको फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि: घर-परिवार में मांगलिक कार्य होने की प्रबल संभावना है. कारोबार में विस्तार होगा. नौकरी ट्रांसफर के साथ नई जिम्मेदारी मिल सकती है जोकि लाभदायक होगी. उपहार में कुछ कीमती चीज भी मिलने के योग हैं.
मेष राशि: इस दौरान इन्हें कार्यों के प्रति गजब का उत्साह रहेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. धार्मिक यात्रा का भी योग बना हुआ है. घर में किसी मित्र के आगमन की ख़ुशी रहेगी. नौकरी में ट्रांसफर शुभ फलदायक होगा.