Ravi Kishan Daughter: 'म्हारी छोरियां छोरो से कम है के', रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला की तस्वीरें देख यकीनन यही कहेंगे आप
इशिता शुक्ला के पिता रवि किशन के साथ बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो हमने सोचा क्यों ना आपको इशिता शुक्ला के बारे में कुछ अनसुनी बातें और उनकी खूबसूरत तस्वीरें दिखा दी जाएं.
इशिता शुक्ला ने राजधानी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के साथ ही एनसीसी ज्वाइन किया हुआ है.
रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निवीर बनना चाहती हैं. ऐसे में रवि किशन ने उनको अपना आशीर्वाद देते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए कहा है.
इशिता शुक्ला अपनी इस जर्नी को सोशल मीडिया पर दर्शकों के साथ साझा करना पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.
रवि किशन भी अपनी बेटी की कामयाबी को देखकर काफी खुश होते होंगे उनकी दोनों बेटियां अपने अपने करियर में कामयाबी हासिल कर रही हैं.
बड़ी बहन रीवा किशन की ही तरह इशिता शुक्ला भी खूबसूरती के मामले में किसी से पीछे नहीं.
इशिता शुक्ला को इस वर्दी में देख रवि किशन काफी प्राउड फील करते हैं. इशिता की खिलखिलाती मुस्कान रवि किशन का दिन बना देती है.