Malmas 2023 Guruwar: मलमास का पहला गुरुवार आज, इन उपायों को करते ही गरीबी हो जाएगी छू मंतर!
मलमास या अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है और 16 अगस्त को यह समाप्त हो जाएगा. आज 20 जुलाई को मलमास का पहला गुरुवार है. मलमास में किए पूजा-पाठ, व्रत और दान से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं. वहीं मलमास में अगर आप इन उपायों को करेंगे तो धन-धान्य से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
केले वृक्ष की पूजा: आज गुरुवार के दिन केले वृक्ष की पूजा जरूर करें. केले के वृक्ष में फूल, पीला चंदन, भोग आदि चढ़ाकर परिक्रमा करें और घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि केले के वृक्ष में भगवान विष्णु वास करते हैं और गुरुवार के दिन इसकी पूजा करने से भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
गुरुवार के दिन चावल, केसर और दूध मिलाकर खीर बनाएं और भगवान विष्णु को इसका भोग लगाएं. इसके बाद परिवार समेत खीर को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें. इस उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
मलमास में पड़ने वाले गुरुवार के दिन विष्णुजी के साथ ही तुलसी पूजन भी करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पूजा करने के बाद तुलसी के पौधे की मिट्टी का तिलक लगाएं. तुलसी के मिट्टी का तिलक लगाने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.
भगवान विष्णु के इन नामों का जाप करें: मलमास में पड़ने वाले गुरुवार के दिन श्रीहरि भगवान विष्णु के इन नामों का जाप जरूर करें. विष्णु, नारायण, कृष्ण, गोविंद, दामोदर, ह्रषीकेश, माधव, केशव, जनार्दन, गरूडध्वज, पीताम्बर, अच्युत, उपेनन्द, चक्रपाणि, चतुर्भुज, पद्घनाभ, मधुरिपु, वासुदेव, देवकीनन्दन, त्रिविक्रम, पुरुषोत्तम, वनमाली, विश्वम्भर, वैकुंठ, पुण्डरीकाक्ष, दैत्यारि.
कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो तो भाग्य कमजोर होने लगता है और किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. गुरु ग्रह की मजबूती और गुरु ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति के लिए गुरुवार के दिन ‘बृं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें.