Mahashivratri 2024: मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए आज रात कर लें ये उपाय, सुखी रहेगा दांपत्य जीवन
महाशिवरात्रि की शाम शिव मंदिर में जाकर पांच फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. मान्यता है इससे विवाह की हर बाधा दूर होती है. शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग का पाठ करें. शिव जी की आरती करें.
सगाई टूट रही है, विवाह में विलंब हो रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन निशिता काल यानी रात 12 बजे में भोलेनाथ को 11 बेलपत्र चढ़ाकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का 11 माला जाप करें. शिव जी और माता पार्वती के आशीर्वाद से शादी के योग बनेंगे.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाना चाहि. इससे शादीशुदा जीवन में मिठास बढ़ती है.
महाशिवरात्रि के दिन पति-पत्नी को मिलकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए, इससे संतान प्राप्ति की राह आसान होती है. दांपत्य जीवन से कड़वाहट मिटती है.
महाशिवरात्रि पर माता पार्वती और शंकर जी का विवाह कराएं, या फिर किसी गरीब लड़़की की शादी में कन्यादान का संकल्प लें. इससे बेटी के विवाह की अड़चने खत्म होती है.