Mahalaxmi Vrat 2023: महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन कर लें ये 4 टोटके, धन लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर 2023 को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से शुरू हुए थे अब अश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी को यानि 6 अक्टूबर 2023 को इसका समापन है. इसमें पूरे 16 दिन व्रत रखकर लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. हालांकि शुरुआत या आखिरी के 3 तीन व्रत भी कर सकते हैं.
6 अक्टूबर 2023 को महालक्ष्मी व्रत के समापन के लिए परिघ और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सुबह 06.09 से सुबह 10.43 तक शुभ मुहूर्त है. वहीं जो लोग निशिता काल में देवी लक्ष्मी की उपासना करते हैं वह इस दिन रात 11.45 - प्रात: 12.34 बजे के बीच पूजा करें.
महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन रात्रि में हाथ में पूजा की सुपारी और चांदी का सिक्का लेकर ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये दूरये स्वाहा। मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर सुपारी-सिक्का अपने पर्स में रख लें. मान्यता है इससे कभी पैसों की कमी नहीं होती.
महालक्ष्मी व्रत के दिन पूजा में गजलक्ष्मी को एक पलाश का फूल अवश्य अर्पित करें. इसके बाद इसे एकाक्षी नारियल के साथ लाल कपड़े में लपेट दें और घर में धन के स्थान पर रख दें. कहते हैं इससे लक्ष्मी घर में ठहर जाती है.
महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन चावल की खीर बनाकर भोग लागएं फिर 7 कन्याओं में इसे बांट दें. कहते हैं इससे नौकरी और व्यापार में तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती है. इसके साथ ही इस दिन लक्ष्मी जी को 11 हल्दी में रंगी पीली कौड़ी चढ़ाएं. इससे दरिद्रता दूर होती है.