World Cup 2023: इस देश में हुए हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप के मैच, भारत पहली बार अकेले कर रहा होस्ट
इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. यानी वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप शुरू होते ही क्रिकेट फैंस ने इसे लेकर तमाम तरह की जानकारी भी जुटाना शुरू कर दिया है.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का वो कौन सा देश है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप के इवेंट को होस्ट किया है?
ये देश इंग्लैंड है, जहां से क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम की शुरुआत हुई थी. इंग्लैंड ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार (1975, 1979, 1983, 1999 और 2019) वर्ल्ड कप होस्ट किया है.
इंग्लैंड के नाम अकेले लगातार दो बार वर्ल्ड कप होस्ट करने का भी रिकॉर्ड है. बाकी वर्ल्ड कप उसने संयुक्त तौर पर होस्ट किए थे.
भारत की बात करें तो ये पहली बार होगा जब भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले बाकी देशों के साथ को-होस्ट बनकर भारत ने विश्वकप की मेजबानी की थी.