Maha Shivratri 2024 Date: मार्च के महीने में किस दिन पड़ेगी महाशिवरात्रि नोट करें सही डेट
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. साल 2024 में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 8 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन पड़ रही है.
मान्यता है महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह हुआ था. इसीलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भोलेनाथ ने वैराग्य जीवन को त्याग कर गृहस्थ जीवन अपनाया था.
भोलेनाथ के भक्त इस खास पर्व को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते हैं. इस दिन व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.
महाशिवरात्रि के दिन चतुर्दशी तिथि मार्च 08 मार्च, 2024 को 21:57 बजे शुरु हो जाएगी जो 09 मार्च, 2024 को शाम 6.17 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन चार प्रहर में पूजा की जाती है.
शिवरात्रि पूजा रात्रि के समय एक बार या चार बार की जा सकती है. रात्रि के चार प्रहर होते हैं, और हर प्रहर में शिव पूजा कर सकते हैं.अगले दिन आप स्नानादि के बाद अपने व्रत का पारण कर सकते हैं.