Magh Snan 2024: माघ स्नान के दिन किस देवी-देवती की पूजा करने का विधान है
माघ का महीना बहुत पवित्र महीना होता है. इस महीने में पूजा करने का विशेष महत्व होता है. इस महीने में लोग गंगा में स्नान करते हैं. इस पवित्र माह में भगवान विष्णु, सूर्यदेव और मां गंगा की पूजा करने का विधान है.
माघ माह में तिल का विशेष महत्व होता है. इस माह में नहाने के पानी में तिल मिलाकर स्नान करने का महत्व है. साथ ही तिल, गुड़ और कंबल का दान करना चाहिए.
ऐसी मान्याता है इस माह में देवी-देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं और स्नान करते हैं.माघी पूर्णिमा के दिन श्री हरि विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं. इसीलिए इस दिन गंगा में स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
माध स्नान या माह माह में भगवान विष्णु, सूर्यदेव और मां गंगा की पूजा के साथ मां लक्ष्मी और चंद्र देव की भी आराधना की जाती है.
माघ माह में भगवान का नाम लेकर दान-स्नान करने से आपके स्वर्ग की प्राप्ति होती है. जो लोग माह माह में स्नान करते हैं तो उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है. इसी लिए ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान से पुण्य मिलता है.