IRCTC Food Cost: ट्रेन में कितने रुपये की मिलती है खाने की एक थाली? यहां पढ़ें जवाब
एबीपी लाइव | 15 Feb 2024 02:23 PM (IST)
1
कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर की जाती हैं, जिनमें वेंडर काफी खराब क्वालिटी का खाना लोगों को दे देते हैं.
2
लोग इसकी शिकायत रेलवे को करते हैं और गंदा या घटिया खाना देने के लिए रेलवे की तरफ से वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
3
एक्सप्रेस ट्रेनों में आईआरसीटीसी की तरफ से थाली मुहैया कराई जाती है, जिसके लिए अलग-अलग पैसे चार्ज किए जाते हैं.
4
ट्रेन में मिलने वाली थाली की कीमत 80 रुपये से शुरू होती है. ये एक वेज थाली होती है, जिसमें आपको चावल, रोटी, दाल और सब्जी दी जाती है.
5
वेज थाली के अलावा आप नॉनवेज थाली का विकल्प भी चुन सकते हैं. जिसकी कीमत 90 रुपये और 130 रुपये होती है. 90 रुपये वाली थाली में अंडा करी मिलती है.
6
इसी तरह आईआरसीटीसी ने चाय और पानी की कीमतें भी तय कर रखी हैं, हालांकि कई बार वेंडर लोगों से ज्यादा पैसे वसूल लेते हैं.