In Pics: अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत, लता मंगेशकर चौक पर रुका PM मोदी का काफिला
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी ने आज (शनिवार) अयोध्या को बड़ी सौगात दै. उन्होंने अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन कर अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
बता दें कि रेल मंत्रालय ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया है. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने रोड शो किया.
रोड शो के दौरान दोनों तरफ कतार में लोग खड़े रहे. अयोध्या वासी पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब नजर आए. जगह-जगह पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का काफिला लता मंगेशकर चौक पर पहुंचा. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. राम मंदिर निर्माण से अयोध्या की तस्वीर बदली-बदली नजर आ रही है. पीएम मोदी ने लता मंगेशकर चौक की खूबसूरती को थोड़ी देर रुककर निहारा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड के दौरान खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. राम की नगरी को पीएम मोदी के स्वागत में फूलों से सजाया गया है.