Magh Gupt Navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि कब से पड़ रही है, अभी से नोट कर लें डेट व मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ माह को 11वां महीना माना गया है. माघ का माह बहुत पवित्र माह होता है. साल 2025 में माघ माह की शुरूआत 21 जनवरी, मंगलवार से शुरू हो रहा है जो 19 फरवरी 2025, बुधवार तक रहेगा.
माघ माह में स्नान, दान और उपवास का बहुत महत्व होता है. इस माह में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. इस माह को पुण्य कमाने के लिए उत्तम माह माना जाता है. जानते हैं इस माह में गुप्त नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं.
माघ माह में गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी, गुरुवार के दिन से शुरू हो रहे हैं. माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. वहीं गुप्त नवरात्रि का समापन 7 फरवरी 2025 को होगा.
इस दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. जिसमें माता की गुप्त रूप की पूजा होती है. इसी वजह से इसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं.
गुप्त नवरात्रि खास तौर पर तंत्र विद्या में विश्वास करने वाले लोगों के लिए बहुत खास होते हैं. इस दिन घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 9.25 से लेकर 10.46 मिनट तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.13 मिनट से लेकर 12.56 मिनट तक रहेगा.
गुप्त नवरात्रि में देवी के 32 अलग-अलग नामों की आराधना की जाती है. ऐसा करने से सभी परेशानियों का अंत होता है.