Machli Ke Upay: मछली को आटा खिलाना क्यों है फायदेमंद, जानें जल की रानी से जुड़े उपाय
पशु पक्षियों की सेवा करना बेहद शुभ माना जाता है. वहीं मछली की सेवा करना , या उसे खाना खिलाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में मछली आपके खराब ग्रहों की स्थिति को भी ठीक करती है.
हिंदू धर्म में मछली से जुड़े उपाय है जिनका पालन करना चाहिए. मछली को जल की रानी कहा जाता है. जल पॉजीटिव एनर्जी का बहुत बड़ा स्त्रोत होता है.
भगवान विष्णु जी के 10 अवतारों में से उनका एक अवतार मत्स्य अवतार भी है यानि मछली का अवतार. जगत के पालनहार विष्णु जी ने संसार को जल प्रलय से बचाया था.
मछली को हमेशा भोजन सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद कराना चाहिए. ऐसा माना जाता है आपकी कोई भी मनोकामना जो लंबे समय से नहीं पूरी हुई हो वह जल्द ही पूर्ण हो जाती है.
मछली को घर में पालने से अशांत राहु शांत हो जाता है. अगर आप काले रंग की मछली पालते हैं तो इससे घर में नाकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है. इसीलिए घर में मछली पालें, नहीं तो बाहार जाकर तालाब में मछलियों को खाना खिलाएं.