Maa Santoshi Vrat Niyam: शुक्रवार को रखते हैं मां संतोषी का व्रत, तो भूलकर न करें ये गलतियां
मां संतोषी के व्रत के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन व्रतधारी को करना जरूरी होता है. शुक्रवार को रखें जाने वाले मां संतोषी के व्रत में गलतियों से बचना चाहिए. तभी आपके परिवार में सुख-समृद्धि आएगी.
खट्टी चीजें न खाएं: अगर आप शुक्रवार के दिन मां संतोषी का व्रत करती हैं तो इस दिन भूलवश भी खट्टी चीजों का सेवन न करें. फलाहार व्रत रखने वालों को खट्टे फल भी नहीं खाने चाहिए. खट्टी चीजें खाने से मां संतोषी नाराज हो जाती हैं और व्रत भी टूट जाता है. केवल व्रतधारी ही नहीं बल्कि जिस घर पर मां संतोषी का व्रत किया जाता है वहां घर के किसी भी सदस्य को इस दिन खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए. इसलिए इस नियम का सख्ती से पालन करना चाहिए.
गुड़-चने का भोग: मां संतोषी की पूजा में गुड़ और चने का भोग जरूर लगाना चाहिए. इस भोग के बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. अगर आप कई तरह के फल और सामग्रियों को अर्पित करने के बाद गुड़-चने का भोग नहीं चढ़ाएंगी तो मां आपसे प्रसन्न नहीं होंगी. मां संतोषी की पूजा में गुड़-चने का भोग लगाना चाहिए और इसे पूजा के बाद प्रसाद के रूप में परिवार वालों में भी बांटना चाहिए.
इन चीजों का सेवन न करें: जिस घर पर मां संतोषी का व्रत किया जाता है वहां भूलवश भी शुक्रवार के दिन मांस या मदिरापान ना किया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखें. इस गलती से घर पर दरिद्रता छा जाती है.
असहाय का अपमान न करें: मां संतोषी का व्रत रखने और पूजा करने वालों को कभी भी गरीब और असहाय लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां संतोषी नाराज हो जाती है. अगर आप मां संतोषी का व्रत करती हैं तो शुक्रवार के दिन गरीबों में अपनी क्षमतानुसार दान जरूर करें.
देर तक न सोएं: मां संतोषी का व्रत और पूजा करने वालों को शुक्रवार के दिन जल्दी उठना चाहिए. इस दिन जल्दी उठकर स्नानादि के बाद मां संतोषी का पूजन करें.