Hanuman ji Puja: सावन के पहले दिन करें शिव अवतार हनुमान जी की पूजा, जानिए पूजा में क्या-क्या चढ़ाएं
स्कंद पुराण में कहा गया है कि, सावन माह में पड़ने वाला मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा करना और व्रत रखना बहुत शुभ होता है. इससे भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
आज सावन मंगलवार के शुभ दिन पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा में इन सामग्रियों को जरूर चढ़ाएं. इससे आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में पूजा के बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें. इससे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है.
हनुमान जी को लड्डू बहुत पसंद है. आज पूजा में उन्हें बेसन के लड्डू चढ़ाएं. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. साथ ही लड्डू चढ़ाने से पापी ग्रह का प्रभाव जीवन पर नहीं पड़ता.
संकटों से छुटकारा पाने और धन प्राप्ति के लिए आज मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी की माला चढ़ाएं.
लड्डू के साथ ही हनुमान जी को पंचमेवा का भी भोग लगाया जाता है. काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट को मिश्रण को पंचमेवा कहा जाता है. पंचमेवा का भोग लगाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.