Lakshmi Ji: मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है! अगर सूर्यास्त के बाद घर में मिले ये संकेत
लक्ष्मी जी को धन, वैभव, सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है. इसलिए जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं रहती. लेकिन मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है. इसलिए वह एक स्थान पर विराजमान नहीं रहतीं. मां लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए कई उपाय बताए गए हैं.
हर व्यक्ति अपने घर पर मां लक्ष्मी का वास चाहता है. लेकिन अपने आगमन से पहले मां लक्ष्मी कुछ संकेत देती हैं. यदि आपको भी ये संकेत मिले, तो समझिए मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होने वाला है. आइये जानते हैं इन शुभ संकेतों के बारे में.
चिड़िया का घोंसला: घर पर चिड़िया का घोंसला बनाना भी शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि, जल्द ही आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.
सपने में इन चीजों को देखना: सपने में झाड़ू, शंख, सांप, छिपकली, उल्लू, बांसुरी, कमल या गुलाब के फूल, घड़ा आदि जैसी चीजों को देखना भी अच्छा माना जाता है. ऐसे सपने धन प्राप्ति का संकेत होते हैं.
काली चींटियों का झुंड: घर पर काली चींटियों का झुंड नजर आना बहुत शुभ माना जाता है. यदि काली चीटिंयों का झुंड दिखाई दे तो उन्हें नुकसान न पहुंचाएं. बल्कि आटा या चीनी जैसी चीजें खाने के लिए दें. काली चींटियों का झुंड इस बात का संकेत है कि, मां लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न है और आपको उनका आशीर्वाद मिलने वाला है.
छिपकली का दिखना: छिपकली को देखकर लोग डर जाते हैं. लेकिन घर पर छिपकली का दिखाई देना भी बहुत शुभ माना जाता है. खासकर सूर्यास्त के बाद घर पर एक साथ तीन छिपकलियां दिखाई देना मां लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत होता है.