Lakshmi Ji: शुक्रवार का दिन है विशेष, तुलसी पूजा से लक्ष्मी जी को करें प्रसन्न
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ तुलसी के पौधे की पूजा करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी में धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में यदि शुक्रवार को तुलसी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं, तो जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइए जानें शुक्रवार के दिन किए जाने वाले तुलसी के उपाय.
ऐसा माना जाता है कि अगर रोज तुलसी की पूजा की जाए तो मां लक्ष्मी खुश होती हैं और अपनी कृपा बनाए रखती है. खासकर शुक्रवार के दिन अगर तुलसी पर जल और दूध चढ़ाया जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इसके लिए सुबह जल्दी उठकर नहाएं और साफ कपड़े पहनें. फिर एक लोटे में पानी लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं. अब इस मिश्रण को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद तुलसी के पौधे के पास एक आसन बिछाएं. फिर शांत मन से और श्रद्धा के साथ तुलसी चालीसा पढ़ें. अगर आपके ज़रूरी काम बार-बार अटक रहे हैं या पूरे नहीं हो पा रहे हैं, तो ये उपाय हर शुक्रवार करने से काम बनना शुरू हो सकते हैं. इससे जीवन में तरक्की के नए रास्ते भी खुल सकते हैं और खुशहाली आ सकती है.
मान्यता है कि शुक्रवार को तुलसी की पूजा करना बहुत शुभ होता है. इस दिन सुबह पूजा करने के बाद शाम को भी तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना चाहिए. शाम के समय कपूर की बाती से तुलसी की आरती करें और फिर उस आरती को पूरे घर में घुमा लें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बनता है.
शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नहाएं और साफ कपड़े पहनें. फिर मां लक्ष्मी की पूजा करें और साथ ही तुलसी के पत्तों की एक माला बनाएं. इस माला को पूजा के समय भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें. ऐसा करने से श्रीकृष्ण बहुत खुश होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है.
शुक्रवार को तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. इस दिन तुलसी को जल चढ़ाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. शुक्रवार को तुलसी की आरती करने से दुर्भाग्य दूर होता है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है.