Labour Day 2025: शनि को प्रसन्न करना है तो मजदूरों को दान करें ये खास चीज, दूर होंगे कष्ट
शनि देव को श्रमिकों और निर्धनों का रक्षक माना जाता है. जो लोग मजदूर को सहायता करते हैं उन्हें तन, मन या धन से परेशान नहीं करते उन पर सदा शनि देव मेहरबान रहते हैं.
शनि न्याय प्रिय देवता है जो व्यक्ति श्रमिकों की मेहनत, उनके संघर्ष और हक का बयाना समय पर देता है उन्हें आर्थिक रूप से लाभ मिलता है. साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या के समय कष्ट कम झेलने पड़ते हैं.
अमावस्या, पूर्णिमा, शनिवार, एकादशी, मंगलवार आदि कई विशेष तिथियों और वार पर मजदूरों को अन्न, धन, वस्त्र, उनके बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री, मेडिकल सुविधा में मदद करना चाहिए. मान्यता है इससे शनि प्रसन्न होते हैं और नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
बिजनेस या राजनीति में सफलता चाहिए तो वर्कर को सरसों के तेल से बना हुआ भोजन करवाएं. मीठा जरुर खिलाएं और सम्मान के साथ पेश आएं. इससे कोर्ट कचहेरी के मामलों में भी सफलता मिलती है.
शनिवार के दिन काले तिल, तेल या उड़द किसी श्रमिक व्यक्ति को भेंट करना चाहिए. इससे शनि दोष कम होता है.
श्रमिक व्यक्ति के बेटा या बेटी की शादी में यथाशक्ति सहायता करें. ये उपाय आपके जन्मों जन्मांतर के पाप नष्ट करता है साथ ही शनि सदा खुश रहते हैं.