Khatu Shyam: नए साल 2026 से पहले खाटू श्याम के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, VIP दर्शन पूरी तरह बंद
देशभर में खाटू श्याम के कई मंदिर हैं. लेकिन राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का सबसे बड़ा और प्राचीन मंदिर है. यहां हमेशा ही भक्तों की भीड़ रहती है. नए साल से पहले भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए खाटू श्याम में मंदिर कमेटी व पुलिस प्रशासन सुगम व्यवस्था बनाने में जुटी है. डीवाईएसपी राव आनंद कुमार व थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था जारी है.
यहां 25 दिसंबर से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू है. श्रद्धालु निर्धारित दर्शन मार्ग से ही बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. भक्त 14 लाइनों में कतारबद्ध होकर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं.
नए साल 2026 को बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूरे क्षेत्र को नो व्हील जोन बनाया गया है. साथ ही वीआईपी दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
मंदिर कमेटी के मुताबिक, नए साल पर वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे. लेकिन भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा.
हर साल की तरह इस बार भी खाटू धाम को सजाया गया राज्य के बाहर से आए कारीगरों ने गुलाबी फूलों से बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया है जो देखते ही बनता है.