Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवा का क्या करना चाहिए
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखेंगी. इस साल करवा चौथ का पावन पर्व रविवार 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.
करवा चौथ की पूजा में विभिन्न तरह की सामग्री होती है. लेकिन मिट्टी का करवा सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इसी करवा से चंद्रमा को अर्घ्य देने की परंपरा है.
कई महिलाओं को पता नहीं होता कि पूजा के बाद आखिर इस करवा का क्या करना है और जानकारी के अभाव में वो पूजा खत्म होने के बाद करवा को फेंक देती है, जोकि बहुत ही अशुभ होता है.
करवा को फेंकना गौरी माता का अपमान माना जाता है. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि मिट्टी के बने इस करवा में माता गौरी का वास होता है. इसलिए जान लीजिए की करवा चौथ खत्म होने के बाद मिट्टी के करवा का क्या करना चाहिए.
मिट्टी का करवा इस्तेमाल करने के बाद आप अगले साल के लिए भी इसे रख सकती हैं. इसके लिए करवा को पहले धोकर सुखा लें और फिर लाल कपड़े से लपेटकर इसे रख लें. अगले साल करवा चौथ पर आप फिर से इसी करवा से चंद्रमा को अर्घ्य दे सकती हैं.
इसके अलावा आप पूजा के बाद मिट्टी के करवा को नदी में प्रवाहित कर सकती हैं या फिर किसी पेड़ के नीचे भी रख सकती हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पेड़ के पास गंदगी न हो या करवा को धीरे से रखें, जिससे कि वह टूटे नहीं.