Karwa Chauth 2023 Kab Hai: करवा चौथ कब मनाया जाएगा ? जानें मुहूर्त और चंद्रोदय का सही समय
करवा चौथ का त्यौहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन करवा माता, चौथ माता और गणपति की पूजा का विधान है.
इस बार करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 05.44 मिनट से रात 07.02 तक है. व्रती को पूजन के लिए 1 घंटे 17 मिनट का समय मिलेगा.
साल 2023 में करवा चौथ का चांद 1 नवंबर 2023 को रात 08.26 मिनट पर निकलेगा. चंद्रमा की पूजा के बिना ये व्रत पूरा नहीं माना जाता है.
अपने सुहाग की रक्षा, दीर्धायु और खुशहाली के लिए महिलाएं सुबह से लेकर रात चांद निकलने तक अन्न, जल का त्याग कर करवा चौथ का व्रत रखती हैं. मान्यता है इस व्रत के प्रभाव से पति पर कभी कोई संकट नहीं आता.
पौराणिक कथा के अनुसार जब असुरों और देवताओं के बीच युद्ध हुआ तो देवता हार की कगार पर थे. ऐसे में उनकी पत्नियों ने ब्रह्मा जी के कहने पर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया, जिसके फल स्वरूप करवा माता ने देवताओं के प्राणों की रक्षा की और वह युद्ध में जीत गए