WhatsApp में आपकी परेशानी को कम करने आ रहा ये फीचर, ग्रुप्स में जुड़े लोगों को होगा फायदा
वॉट्सऐप, 'फ़िल्टर ग्रुप चैट' नाम के एक फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप आसानी से अलग-अलग ग्रुप चैट्स को ढूंढ पाएंगे. ये अपडेट वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर किया है.
नए फीचर के तहत आपको All, Unread, Contact और Group का ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से आप अलग-अलग चैट्स को आइडेंटिफाई कर पाएंगे. कंपनी ने पर्सनल फ़िल्टर को कॉन्टेक्ट्स से बदल दिया है. पहले ये इसी नाम से देखा गया था.
इससे फायदा ये होगा की आप आसानी से ग्रुप चैट्स को ढूंढ पाएंगे. जैसे अभी, ऐप में होता ये है कि सभी चैट्स एक ही सेक्शन में आती हैं. फिर चाहे रीड वाली हो या अनरीड. इसी तरह ग्रुप चैट्स भी मिक्स रहती हैं. नए फीचर से इन सब को कंपनी अलग-अलग कर आपका काम आसान कर देगी.
इसके अलावा वॉट्सऐप, यूरोपीय संघ में जल्द इंटरऑपरेबिलिटी फीचर देगा. इसकी मदद से नॉन वॉट्सऐप यूजर्स भी वॉट्सऐप यूज करने वाले लोगों को मैसेज भेज पाएंगे. जैसे टेलीग्राम या सिग्नल यूज करने वाले लोग भी वॉट्सऐप पर मैसेज कर पाएंगे.
कंपनी मल्टीपल अकाउंट फीचर, ईमेल लिंक, रिसेंट चैट हिस्ट्री और दूसरे कई नए फीचर्स पर काम कर रही है. आने वाले समय में आप एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट ऐप में खोल पाएंगे जैसा अभी इंस्टाग्राम में होता है.