Hanuman Mandir: जयपुर के इस प्राचीन मंदिर का शनि देव से क्या है कनेक्शन ?
हनुमान जयंती जयपुर में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है. इस मौके पवन पुत्र का मनोहारी श्रृंगार किया गया है. उन्हें 56 भोग अर्पित किए गए कई जगहों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं.
जयपुर के हवा महल इलाके में स्थित काले हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की रौनक देखने लायक है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है, इसका संबंध शनि देव से है.
इस मंदिर की कथा त्रेता युग में रामायण काल से जुड़ी हुई है. धर्म ग्रंथो की कथा के मुताबिक रामायण काल में बजरंगबली जब माता सीता का पता लगाते हुए लंका पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि लंका पति रावण ने अपनी विद्या के प्रभाव से सभी नवग्रहों को बांध रखा है.
जयपुर के हवा महल इलाके में स्थित काले हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की रौनक देखने लायक है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है, इसका संबंध शनि देव से है.
जयपुर के इस मंदिर में बजरंगबली रामायण की घटना के प्रतीक के तौर पर विराजमान है. इस प्राचीन काले हनुमान मंदिर में तमाम लोग अपने बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए भी आते हैं.
यहां बच्चों को काला धागा बांधा जाता है. मान्यताओं के मुताबिक यह काला धागा बच्चों को बुरी नजर से बचाता है. मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु अपने व परिवार की आरोग्यता और सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.