Prediction 2025: महामारी फैलने की भविष्यवाणी के बीच चीन से आई बुरी खबर, क्या 2025 होगा तबाही का वर्ष!
साल 2025 का एक तिहारी समय भी अभी पार नहीं हुआ और ज्योतिषियों की भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है. नए साल से लोगों को कई उम्मीदें होती हैं. लेकिन डरावनी भविष्यवाणियों से लोग सदमे में हैं.
नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा जैसे प्रसिद्ध भविष्यवक्ता पहले ही अपनी भविष्यवाणी में बता चुके हैं कि साल 2025 में भयंकर महामारी का खतरा दुनियाभर में मंडराएगा. अब ग्रहों का कुछ ऐसा असामान्य योग बना है और चीन से भी बुरी खबर आ रही है, जिससे यह माना जा रहा है कि ये भविष्यवाणियां सच हो सकती हैं.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, 2025 में शनि, गुरु, राहु-केतु का महापरिवर्तन होगा और इसका प्रभाव दुनियाभर में पड़ेगा. ग्रहों का ऐसा ही संयोग 2020 में कोरोना महामारी (Covid-19) के समय भी बना था.
चीन में इस समय ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का प्रकोप भी बढ़ रहा है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस भी कोरोना की तरह सांस के जरिए पूरे शरीर में फैलता है और संपर्क में आने वालों को भी संक्रमित करता है.
कोरोना वायरस के बाद HMPV वायरल की दस्तक भी चीन में हो चुकी थी. संभावना है कि ऐसा ही वायरस 2025 में भयंकर रूप ले लेगा. खबरों की माने तो चीन में इस बीच इन्फ्लुएंजा A HMPV (माइकोप्लाज्मा निमोनिया) के वायरस तेजी से हवा फैल रहे हैं.
वायरस के साथ ही साल 2025 में युद्ध के हालात भी बना रहे हैं. 29 मार्च को शनि के मीन राशि में गोचर करते ही दुनियाभर में तबाही का मंजर होगा और विश्व युद्ध की स्थिति भी बन सकती है. रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास के बीच चल रहा युद्ध बढ़ सकता है.
इसके अलावा 14 मई को जब मिथुन राशि में गुरु का प्रवेश होगा तब भी दुनिया के लिए यह राशि परिवर्तन खतरे की घंटी के समान होगा. इस गोचर का असामान्य प्रभाव मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन पर देखा जा सकेगा.