Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर के खजाने से उठा रहस्य का पर्दा, जानें भंडार से क्या क्या मिला?
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक कोई भी सांप वहां नहीं दिखाई दिया है. अभी भंडार के बाहरी कक्ष को खोला गया है. जहां आभूषण और कीमती सामान मिले हैं. जिनको मंदिर के अंदर अस्थायी ‘स्ट्रॉन्ग रूम' में रखा गया है.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद खोला गया है. इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है वो ये है कि इस भंडार को आभूषण, कीमती वस्तुओं की सूची बनाने और मंदिर के रत्न गृह या भंडार गृह की मरम्मत करने के लिए खोला गया है.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को इससे पहले 1978 में खोला गया था. भंडार को खोलने के लिए मंदिर समिति को ओर से एक समिति बनाई गई है, जिसकी देखरेख में खजाने को सूचीबद्ध किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस भंडार को शुभ मुहू्र्त में खोला गया.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को लेकर पूरे देश में कई तरह की कथाएं प्रचलित हैं, जिनके अनुसार मंदिर में रखे इस खजाने की रक्षा सांप यानि सर्प देवता करते हैं.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार से मिले कीमती सामान को ले जाने के लिए छह बड़े-बड़े संदूक मंदिर में लाए गए हैं. ये बेहद मजबूत हैं.