Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी पर आज कर लें ये काम, पापों का होगा क्षय
आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि पर पड़ने वाली इंदिरा एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. इस साल इंदिरा एकादशी 17 सितंबर 2025 को है. इंदिरा एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
धार्मिक मान्यता है कि, इंदिरा एकादशी की पावन तिथि पर व्रत रखने से भगवान विष्णु खूब प्रसन्न होते हैं. गरुड़ पुराण में भी कहा गया है कि, इस एकादशी पर व्रत-पूजन करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और मृत्युपरांत उच्च लोक मे आत्मा को स्थान प्राप्त होता है.
इंदिरा एकादशी का व्रत पितृ पक्ष के दौरान पड़ता है. इसलिए यह व्रत पितरों की आत्मा को भी शांति दिलाता है. पद्म पुराण के अनुसार, इस व्रत से कन्यादान और हजारों वर्षों की तपस्या करने जैसा पुण्य मिलता है. इस दिन कुछ सरल और प्रभावी उपाय करने से भी लाभ होता है.
इंदिरा एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी और आपका जीवन सुखी होगा.
आज भगवान विष्णु की पूजा करते हुए दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भगवान का अभिषेक करें. पूजा में उन्हें पीले रंग का फूल, वस्त्र और भोग जरूर अर्पित करें.
इंदिरा एकादशी के पावन दिन पर आप भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी, तुलसी और पितरों की पूजा भी अवश्य करें.