Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर व्रत और बप्पा की पूजा का क्या महत्व है?
हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. आज 11 मई, शनिवार के दिन वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है.
गणेश जी प्रथम पूज्य हैं. भगवान गणेश जी पूजा के लिए रखा जाता है यह खास विनायक चतुर्थी का व्रत. आज विनायक चतुर्थी की तिथि 11 मई को रात 2.50 मिनट से लग चुकी है.दो 12 मई रात 3.03 मिनट पर समाप्त होगी.
इस दिन गणेश जी की विधि पूर्वक पूजा की जाती है. विघ्नहर्ता श्री गणेश सभी के दुखों को दूर करते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं.
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की विधि-पूर्वक पूजा करने से सभी दुखों का अंत होता है. प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित होती है.
इस दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी सांसारिक सुख का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में यह दिन हर भक्त के लिए बेहद ही खास होता है.
इस दिन गणेश जी को विशेष रुप से लड्डू या मोदक का भोग लगाएं. गणेश जी की आरती के साथ उनके मंत्रों का जाप आपको सफलता दिला सकता है.