Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 82.56% को मिली सफलता
एबीपी लाइव | 11 May 2024 08:14 AM (IST)
1
गुजरात बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन 11 से 22 मार्च 2024 के बीच किया गया था. बारहवीं के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं.
2
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
3
इस साल बोर्ड एग्जाम में कुल 82.56 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
4
व्हाट्सएप पर 6357300971 पर अपना सीट नंबर मैसेज करें. जिसके कुछ देर में आपका रिजल्ट व्हाट्सएप पर मिल जाएगा.
5
गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा 84 क्षेत्रों में 981 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 706,370 नियमित विद्यार्थी पंजीकृत थे. जिनमें से 699,598 छात्र उपस्थित हुए और 577,556 स्टूडेंट्स पास हुए.