Sawan Somwar Vrat 2025: पति पत्नी एक साथ रखें सावन सोमवार व्रत और करें ये काम, होगा लाभ
सावन के पवित्र माह में स्त्री-पुरुष सभी भगवान शिव की पूजा करते हैं, सोमवार का व्रत रखते हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक आदि करते हैं. यह धार्मिक महीना आस्था और भक्ति के साथ ही रिश्तों में मधुरता लाने और पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है.
सावन सोमवार के दिन यदि पति-पत्नी एक साथ व्रत रखकर पूजा-पाठ करते हैं तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और रिश्तों में मजबूती आती है. दैनिक जीवन की भागदौड़ में पति-पत्नी एक साथ अगर कोई विशेष धार्मिक अनुष्ठान नहीं कर पाते तो सावन सोमवार को ये काम जरूर करें.
सावन महीने का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई 2025 को है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ऐसे कार्यों के बारे में बताते हैं, जिसे सावन सोमवार के दिन अगर पति-पत्नी एक साथ करे तो इससे वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं.
सावन सोमवार के दिन पति और पत्नी दोनों व्रत रखें और एक साथ मिलकर शिव-पार्वती का पूजन करें. शास्त्रों में शिव-पार्वती को आदर्श जोड़ा बताया गया है, जिनकी पूजा से आपसी संबंधों में मजबूती और मधुरता आती है.
सावन सोमवार के दिन पति-पत्नी एक साथ शिवलिंग पर जल, दूध, घी, दही या शहद आदि अर्पित कर पूजा करें. पूजा के बाद एक साथ आरती भी करें. यह उपाय पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य को बढ़ाता है.
सावन सोमवार के दिन या सावन महीने में किसी भी दिन पति-पत्नी अपने घर के बालकनी, बगीचे या आंगन आदि जैसे स्थान पर तुलसी या बेलपत्र जैसे पवित्र पौधे लगाएं और इसकी देखभाल करें. इससे घर का वास्तु ठीक होगा और सकारात्मक ऊर्जा से आपके रिश्ते में चल रही कड़वाहट भी दूर हो जाएगी.