Holashtak 2025: होलाष्टक कब खत्म होगा और होली से पहले होलिका दहन की जान लें सही डेट
पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन पूर्णिमा तक का समय होलाष्टक कहलाता है. होलाष्टक के आठ दिनों को हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए इस समय शुभ-मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.
इस साल होलाष्टक की शुरुआत शुक्रवार 7 मार्च से हो चुकी है, जिसका समापन 13 मार्च को होलिका दहन के साथ होगा. होली के एक दिन पहले होलाष्टक खत्म हो जाता है.
होलाष्टक के आठ दिनों को हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता. इसका कारण यह है कि इस दौरान कई ग्रह अशुभ और क्रूर अवस्था में होते हैं.
अष्टमी तिथि पर चंद्र, नवमी पर सूर्य, दशमी पर शनि, एकादशी पर शुक्र, द्वादशी पर गुरु, त्रयोदशी पर बुध, चतुर्दशी पर मंगल और पूर्णिमा पर राहु ग्रह कूर रहते हैं.
ग्रहों की अशुभता के कारण ही होली से आठ दिन पूर्व कोई भी नई वस्तु की खरीदारी, शादी-विवाह, संपत्ति या वाहन की खरीददारी और नए काम की शुरुआत करना वर्जित होता है.
होलाष्टक के समय शुभ-मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं, लेकिन पूजा-पाठ और धार्मिक कामों के लिए यह आठ दिन काफी शुभ होते हैं. इस समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप, भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा का महत्व है.