श्रीदेवी के साथ फिल्म जुदाई में नहीं काम करना चाहते थे अनिल कपूर, इस दबाव में निभाया रोल?
साल 1997 में रिलीज हुई अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘जुदाई’ ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि आज भी दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद करते हैं.
उर्मिला मातोड़कर और श्रीदेवी के साथ फैमिली लाइफ में उलझे किरदार को अनिल कपूर ने तो शानदार तरीके से निभाया ही बल्कि दोनों एक्ट्रेस के काम को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई लेकिन शुरुआत में अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने इस बारे में बात की थी.
दरअसल अनिल कपूर को इस फिल्म में अपना किरदार पसंद नहीं आया था. अनिल ने कहा कि मैं इस फिल्म में काम करने से लगातार मना कर रहा था, क्योंकि मैं इस किरदार से कनेक्ट ही नहीं हो पा रहा था.
अनिल कपूर ने बताया कि लेकिन मेरे ऊपर अपनी फैमिली प्रॉडक्शन कंपनी का दबाव था जो पहले ही एक बड़ी फ्लॉप की वजह से मुश्किल दौर में थी. इसलिए मुझे ये फिल्म करना जरूरी लगा.
दरअसल इससे पहले 1993 में अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में एक साथ नजर आए थे.
दोनों की ये फिल्म उस दौरान भारी भरकम बजट के साथ तैयार की गई थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू क्रिएट करने में नाकाम साबित हुई थी.