Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर स्त्रियां गलती से भी न करें ये काम, पति पर पड़ता है बुरा असर
हरियाली तीज व्रत के दिन सुहागिन काले रंग के वस्त्र न पहनें. इसे अशुभ माना जाता है. काला रंग नकारात्मकता को हावी करती हैं. इससे व्रती को पूजा का लाभ नहीं मिलता. साथ ही काली चूड़ियां पहनने से वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है.
तीज पर शिव जी की पूजा के दौरान उन्हें दूध चढ़ाए जाने का विधान है, इसलिए हरियाली तीज पर व्रती दूध का सेवन न करें. व्रत शुभ मुहूर्त में ही खोलें.
हरियाली तीज पर व्रत रखने वाली महिलाएं पति से झगड़ा न करें. क्रोध पर काबू रखें. किसी सुहागिन, बुजुर्ग को अपशब्द न बोलें. ऐसा करने से पूजा फलित नहीं होती. साथ ही व्रती, परिवार और पति पर इसका बुरा असर पड़ता है.
हरियाली तीज के दिन निर्जला व्रत रखा है तो भूलकर भी पूजा से पहले पानी न पिएं, इससे व्रत खंडित हो जाता है.
हरियाली तीज के दिन पति और पत्नी को सहवास से बचना चाहिए. ब्रह्मचर्य के निमयों का पालन करते हुए व्रत को पूरा करना चाहिए. ऐसा न करने वालों के दांपत्य जीवन में परेशानियां आने लगती है.