Happy New Year 2024: नए साल की शुरुआत करें बांके बिहारी के दर्शन के साथ, मंगलमय रहेगा साल
नए साल की शुरुआत पर मथुरा वृंदावन के दर्शन से कर सकते हैं. कृष्ण की नगरी में बांके बिहारी के मंदिर में माथा टेक कर आप साल के पहले दिन की शुरुआत कर सकते हैं. दिल्ली- एनसीआर से महज 2 घंटे की दूरी में स्थित बांके बिहारी विश्व प्रसिद्ध मंदिर है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का बहुत महत्व है. इस मंदिर में बिहारी जी की प्रतिमा काले रंग की है. इनके दर्शन मात्र से लोगों की समस्याओं का अंत हो जाता है. साल के पहले दिन आप श्री कृष्ण और राधा रानी के दर्शन कर सकते हैं.
श्री कृष्ण और राधा की युगल जोड़ी इस मंदिर में एक विग्रह रूप में प्रकट हुई. हरिदास जी जो कृष्ण जी के भक्त थे उन्होंने ने इस विग्रह को बांके बिहारी नाम दिया.
आप नए साल की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के इस प्रसिद्ध मंदिर में माथा टेककर कर सकते हैं. साल के पहले दिन इस दिन मंदिर में बिहारी जी के दर्शन मात्र से दुखों का अंत होता है, और आप नया साल भगवान के आशीर्वाद से सुखी बितेगा.