Hanuman Janmotsav 2025: वाराणसी में हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जमकर झूमे भक्त
वाराणसी में हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जमकर झूमे भक्त
शोभायात्रा में भक्त हनुमान जी के गीत भजन पर झूमते गाते नजर आए. इसके अलावा इसमें शामिल कलाकार भी हनुमान जी की तरह वेशभूषा गदाधारण किए दिखाई दिए.
बड़े ध्वज के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों का हुजूम यहां के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचा. हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के अलग-अलग प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
हनुमान जयंती के अवसर पर जिले के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. पूरा शहर हनुमान जी के जयकारों से गुंजायमान हो गया.
हनुमान जी को कलयुग के जीवित देवता माना जाता है. पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा की जाए तो वो जल्द सफल होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
हनुमान जी को शिव का अंश कहा जाता है. वायु पुत्र के अलावा इन्हें केसरी नंनद और आंजनेय पुत्र भी कहते हैं. हनुमान जी की पूजा करने वालों के संकट, भय, रोग, दोष कभी सताते नहीं.