Guru Pushya Nakshatra 2024: फरवरी में इस दिन बन रहा गुरु पुष्य नक्षत्र, नोट कर लें डेट, खरीदारी का शुभ मुहूर्त
पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा गया है. ऐसे में गुरुवार के दिन पुष्य योग होना सोने पर सुहागा जैसा माना जाता है. इस साल 22 फरवरी 2024 को गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा. इस दिन सोना-चांदी, भूमि, वाहन आदि चीजों की खरीदारी करने से लंबे समय तक उसमें सफलता और समृद्धि मिलती है.
गुरु पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 22 फरवरी को सुबह 06 बजकर 54 मिनट से होगी और समाप्ति शाम 04 बजकर 43 मिनट पर होगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, सौभाग्य और रवि योग का संयोग भी बन रहा है.
यह नक्षत्र स्थायी है जो लोग इस नक्षत्र के दौरान कोई भी चीज खरीदते हैं। उस वस्तु का अस्तित्व लंबे समय तक के लिए बना रहता है. शास्त्रों के अनुसार गुरु पुष्य योग में पारद लक्ष्मी घर में स्थापित करना शुभ माना गया है. इससे बरकत का वास होता है. धन की कमी दूर होती है.
गुरु पुष्य नक्षत्र पर गुरु बृहस्पति और शनि ग्रह का अधिपत रहता है गुरु बृहस्पित का शुभ आशीर्वाद पाने के लिए उनसे संबंधित चीजें खरीद सकते हैं, जैसे की पीतल के पात्र, पीले रंग के वस्त्र, सोने के आभूषण आदि.
पुष्य नक्षत्र में मंत्र दीक्षा, यज्ञ अनुष्ठान, उच्च शिक्षा ग्रहण करना,आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना, भूमि क्रय-विक्रय, और वेद पाठ आरंभ करना श्रेष्ठ माना जाता है.