Guru Margi 2023: दिसंबर में गुरु मार्गी होकर इन राशियों की पलटेंगे किस्मत, साल 2024 रहेगा लकी
31 दिसंबर 2023 को सुबह 08.09 मिनट पर गुरु मार्गी होंगे. गुरु की सीधी चाल धनु, कर्क, सिंह और मेष राशि वालों की नौकरी-व्यापार में तरक्की लाएगी. धन लाभ होगा.
गुरु की मार्गी चाल मेष राशि वालों के तरक्की के रास्ते खोल देगी. अभी गुरु मेष राशि में ही विराजमान हैं. गुरु की बदलती चाल इस राशि के करियर में आ रही बाधाएं खत्म करेगी. साल 2024 लाभदायक रहेगा.
सिंह राशि वालों को भी गुरु का मार्गी होना लकी साबित होगा. धन लाभ के नए स्तोत्र खुलेंगे. निवेश से लाभ मिलने के प्रबल योग हैं. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे.
गुरु कर्क राशि के दसवें भाव में मार्गी होंगे, जिसका संबंध करियर से होता है. गुरु की सीधी चाल पेशेवर जीवन में चल रही समस्याओं का अंत करेगी. नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे. लक्ष्य पूरा करने में कामयाब होंगे.
साल 2024 धनु राशि वालों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. मार्गी गुरु आपका बैंक बैलेंस बढ़ाने में मदद करेंगे. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी