हेल्थ को लेकर रहें सावधान, वरना गुरु लगवा देंगे अस्पताल के चक्कर
गुरु 14 मई 2025 को रात 11.20 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. इसके बाद 18 अक्तूबर को वे कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सुख, सौभाग्य, वैवाहिक सुख, ऐश्वर्य, ज्ञान, गुरु का कारक माना गया है.
कर्क राशि वाले इस समय स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के तनाव से बचने का प्रयास करें.कार्य क्षेत्र में दबाव बढ़ सकता है और यह मानसिक थकान का कारण बन सकता है. ऐसे में अपनी हेल्थ पर ध्यान दें नहीं तो अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
मिथुन राशि के लिए ये गोचर शुभ नहीं माना जा रहा है. नकारात्मक विचारों से परेशान रह सकते हैं. बेहतर है खुद को ध्यान-योग के जरिए पॉजिटिव रखने की कोशिश करें. नहीं तो बीमारियां घेर सकती है.
गुरु कमजोर होने पर व्यक्ति को पेट संबंधी समस्याएं जैसे कि गैस, कब्ज, अपच जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है यानी पूरे पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है.
गुरु को मजबूत रखना है तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. गुड़ चना का भोग लगाएं और शाम को घी का दीपक लगाएं.
हल्दी की गांठ लेकर पीले धागे में बांधें और इसे अपने हाथ के बाजू पर या गले में पहन सकते हैं. इससे रोग-दोष दूर होता है. a