Dussehra 2025 Upay: दशहरा पर आज कर लें ये 5 उपाय, घर पर मौजूद नकारात्मकता का होगा नाश
आश्विन शुक्ल की दशमी तिथि को विजयादशमी या दशहरा के नाम से जाना जाता है. अधर्म पर धर्म की जीत के उपलक्ष्य में यह त्योहार मनाया जाता है. इसी तिथि पर असुर महिषासुर और रावण का अंत हुआ था.
इस साल दशहरा या विजयादशमी का पर्व 2 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. ज्योतिष अनुसार, आज के दिन कुछ उपाय करने से नकारात्मकता से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाता है और घर-परिवार में सुख-शांति रहती है.
दशहरा के दिन आज केसर, हल्दी और चंदन मिलाकर विजय तिलक बनाएं और अपने मस्तक पर लगाएं. यह तिलक ग्रहों की शुभता को बढ़ाकर आपके रुके हुए कार्यों को गति देने का कार्य करेगा.
दशहरा के दिन आयुध पूजा किया जाता है. आप अपने कार्य से संबंधित उपकरण जैसे- पेन, कंप्यूटर या व्यवसायिक साधनों को पहले गंगाजल से शुद्ध कर लें. फिर केसर और चंदन का तिलक लगाकर तरक्की और सफलता की प्रार्थना करें.
दशहरा के दिन झाड़ू का दान करना बहुत शुभ होता है. आज अपने घर के किसी आसपास के मंदिर में जाकर आज एक झाड़ू का दान कर दें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन में समृद्धि का आगमन होता है.
दशहरा के दिन शमी का पौधा लगाना भी अत्यंत ही शुभ माना जाता है. आज के दिन आप शमी का पौधा घर लाकर लगा सकते हैं. यदि घर पर पहले से ही शमी का पौधा लगा हुआ है तो आज के दिन पौधे में जल अर्पित करें और दीप जलाएं. इस उपाय से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.
दशहरा पर रावण दहन किया जाता है. जब रावण का पुतला पूरी तरह से जल जाए तो, बची हुई थोड़ी सी लकड़ी या राख घर ले आएं. इसे घर के ऐसे स्थान पर रख दें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नजर इसपर न पड़े. इस उपाय को करने से घर से नकारात्मकता पूरी तरह से खत्म हो जाती है.