Dussehra 2023: दशहरा 23 या 24 अक्टूबर कब ? जानें सही डेट, रावण दहन और शस्त्र पूजा का मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि में 9 दिन महिषासुर से युद्ध करने के बाद मां दुर्गा ने दसवें दिन यानि दशहरा पर उसका वध किया था, वहीं श्रीराम ने भी इसी दिन लंकापति रावण का नाश कर विजय प्राप्त की थी. इसलिए इसे विजयादशमी कहा जाता है.
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर के दिन शाम को 5:44 मिनट से शुरू होगी और 24 अक्टूबर को दोपहर 3:14 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार दशहरा 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा.
दशहरा के दिन विजय मुहूर्त या अपराह्न काल में श्रीराम की पूजा की जाती है. 24 अक्टूबर 2023 को विजय मुहूर्त दोपहर 01.58 से दोपहर 02.43 तक है. इसी दिन अपराह्न पूजा का समय दोपहर 01.13 से दोपहर 03.28 तक है. इन दोनों मुहूर्त में ही शस्त्र पूजन किया जाता है.
दशहरा के दिन रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. 24 अक्टूबर 2023 को रावण दहन शाम 05:43 मिनट से लेकर ढाई घंटे तक होगा
दशहरा के दिन गाय के गोबर से 10 गोले बनाकर उसमें ऊपर से जौ के बीज लगाएं. धूप और दीप जलाकर भगवान श्रीराम की पूजा करें और इन गोलों को जला दें. ये 10 गोले रावण के समान अहंकारी, लोभी, क्रोधी का प्रतीक होते हैं. इन्हें जलाकर इन बुराइयों का अंत किया जाता है.